उत्तराखंड में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में बीते दिन 71 नए मामले सामने आए है जो की पिछले 3 महिने में सबसे ज्यादा है। जिसमें से देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 44 नए मामले सामने आए हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 147 पहुंच गया है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमितों के सबसे ज्यादा मामले आए है। बीतें दिन 44 लोग की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके अलावा नैनीताल में नौ, अल्मोड़ा में चार, चमोली, पौड़ी व टिहरी में तीन-तीन, हरिद्वार, चंपावत, रुद्रप्रयाग, ऊधमसिंहनगर व उत्तरकाशी में एक-एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिला है। वहीं कल कोरोना से 5 मरीज ठीक हुए भी हैं।
उत्तराखंड में अब कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 147 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस साल अब तक कोरोना के कुल 592 मामले मिले हैं। जिनमें से अधिकांश मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 6 मरीजों की मौत हो चुकी है।
हाल ही में उत्तराखंड पूरी तरह कोरोना मुक्त हो चुका था। लेकिन बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस ने फिर दस्तक दे दी है। शुरुआत में जहां प्रतिदिन 1-2 मामले ही रिपोर्ट हो रहे थे, उनकी संख्या में अब बढने लगी है। जिसको देखते हुए कोविड टेस्ट बढ़ाए गए है।
ये भी पढ़ें:- Today Uttarakhand Weather: आज इन इलाकों में छाए रह सकते है बादल, जानें आज के मौसम का हाल