इंडिया न्यूज: (Negligence regarding Kovid test in Haridwar) हरिद्वार जिला अस्पताल में कोविड टेस्ट को लेकर लापरवाही की जा रही है। सीएमओ(CMO) निर्देश के बावजूद अस्पताल में पहुंचने वाले इक्के दुक्के मरीज की ही रेंडम सेंपलिंग हो रही है।
उत्तराखंड में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में बीते दिन 71 नए मामले सामने आए है जो की पिछले 3 महिने में सबसे ज्यादा है। जिसमें से देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 44 नए मामले सामने आए हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 147 पहुंच गया है। इसके साथ ही कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच हरिद्वार जिला अस्पताल में कोविड टेस्ट को लेकर लापरवाही की जा रही है। बता दें, सीएमओ(CMO) के निर्देश के बावजूद अस्पताल में पहुंचने वाले इक्के दुक्के मरीज की ही रेंडम सेंपलिंग हो रही है। ज्यादातर मरीज अस्पताल में पंजीकरण कराने के बाद सीधे फिजीशियन से मिल रहे हैं।
जिला अस्पताल की ये लापरवाही कई मरीजों की जान पर भारी पड़ सकती है। हालांकि अस्पताल प्रशासन दावा कर रहा है कि लक्षण दिखने पर ज्यादा से ज्यादा मरीजों की रेंडम सेंपलिंग कराई जा रही है। जबकि अस्पताल में भीड़भाड़ के बावजूद सैंपलिंग के लिए बनाए गए फ्लू क्लीनिक में सन्नाटा पसरा है।
उत्तराखंड में अब कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 147 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस साल अब तक कोरोना के कुल 592 मामले मिले हैं। जिनमें से अधिकांश मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 6 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ ही बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड पूरी तरह कोरोना मुक्त हो चुका था। लेकिन बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस ने फिर दस्तक दे दी है। शुरुआत में जहां प्रतिदिन 1-2 मामले ही रिपोर्ट हो रहे थे, उनकी संख्या में अब बढने लगी है। जिसको देखते हुए कोविड टेस्ट बढ़ाए गए है।
Also Read: Khatima News: राज्य भ्रमण पर निकली देश की नंबर वन झांकी ‘मानसखंड’, प्रथम स्थान पाकर बनाया था इतिहास
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…