इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Coronavirus India Latest News: भारत में कोरोना खत्म होता जा रहा है। यहां देशभर में कोरोना के मामलों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। हर रोज नए मामलों में कमी देखी जा रही है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार शनिवार को पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 2,503 नए केस सामने आए हैं। वही दूसरी ओर कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।
मंत्रालय के अनुसार शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 27 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 से ठीक होने की दर में और सुधार आया है। भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,15,850 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।
रविवार को देश में कोरोना के 3 हज़ार 116 नए मामले सामने आए थे जबकि शनिवार को 3 हज़ार 614 नए मामले मिले थे। कोविड की दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 36,168 एक्टिव केस ही रह गए हैं।
(Coronavirus India Latest News)