इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़ :
Coronavirus India Updates: देशभर में घटते कोरोना के मामले सभी के लिए काफी सुखद है। देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामलों में अब लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 499 नए केस सामने आए हैं और 255 लोगों की मौत हो गई। कल 13 हजार 166 मामले दर्ज किए गए थे। यानी कल की तुलना में आज मामले 12.6 फीसदी घटे हैं। जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 1 लाख 21 हजार 888 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 13 हजार 481 हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 22 लाख 70 हजार 482 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं हरियाणा में कोरोना के 24578 सैंपल लिए गए जिनमें से 399 केस पॉजिटिव पाए गए। अब हरियाणा में कोरोना के कुल 2287 केस एक्टीव हैं। शुक्रवार को सबसे अधिक गुरुग्राम में 169 केस पॉजिटिव पाए गए।सबसे कम पानीपत , जींद व कैथल में एक एक केस पाया गया है।
(Coronavirus India Updates)
Also Read : New Cases Decreased of Corona in Country : फीसदी तक घटे कोरोना के नए केस, एक्टिव केस में लगातार कमी जारी