इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Covid 19 Cases in India Today : तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। संक्रमित मरीजों की संख्या में आज फिर से भारी वृद्धि हुई। बीते 24 घंटों में कोरोना के 2067 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 820 यानी 66 फीसदी अधिक है। इस दौरान 40 लोगों की मौत भी हुई। हालांकि, 1,547 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीज की संख्या भी बढ़कर 12,340 हो गई जो कि चिंता का विषय है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,22,006 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान कुल 4,25,13,248 लोग स्वस्थ भी हुए।
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 632 नए मामले दर्ज किए गए जो की राजधानी में रहने वाले लोगों के लिए चिंता का विषय है। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई। वहीं मुंबई की बात करें तो यहां 45 दिनों बाद सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 85 केस दर्ज किए और एक भी मौत नहीं हुई। वहीं पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 137 नए केस दर्ज हुए जबकि तीन लोगों की मौत कोविड संक्रमण के कारण हुई।
(Covid 19 Cases in India Today)
Also Read : एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जले, झोपड़ी में आग लगने से हुआ हादसा 7 People of the Same Family Burnt Alive