इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Covid-19 Update 19 March 2022: देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। पर वहीं आज इस संख्या में फिर से कमी आई है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार शनिवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 2,075 नए केस सामने आए हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में आज मामूली बढ़त आई है ।
मंत्रालय के अनुसार शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 71 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 से ठीक होने की दर में और सुधार आया है। भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,16,352 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।
गुरुवार को देश में कोरोना के 2,539 नए मामले सामने आए थे जबकि बुधवार को 2,876 नए मामले मिले थे। कोविड की दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 27,802 एक्टिव केस ही रह गए हैं।
(Covid-19 Update 19 March 2022)
Also Read : Covid -19 Update News पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,539 नए मामले सामने आए