इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Covid-19 Update Today : भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर अब तेजी के साथ थमती नजर आ रही है। हर रोज की अगर कोरोना केसों की रिपोर्ट को देखें तो मामले काफी कम होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोविड के 6 हज़ार 915 नए केस सामने आए हैं। हालांकि कोरोना से मरने वालो की संख्या में उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में 180 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 से ठीक होने की दर में और सुधर आया है जिसके बाद अब देश में 98.59 रिकवरी रेट पहुंच गया है।
कल यानी सोमवार की बात करे तो कोरोना के 8 हजार 013 नए केस सामने आए थे जबकि रविवार को 10 हजार 273 नए मामले मिले थे। दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। वहीं भारत में अब कोरोना के कुल 92,472 एक्टिव केस ही रह गए हैं।
(Covid-19 Update Today)