Covid Cases Increased: प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। बढ़ते मामलों को लेकर लोग चिंतित हो गए है। वहीं हाल ही में खबर आई थी कि कोरोना के मामले 1 से 10 साल के बच्चों में देखे जा रहे हैं। ऐसे में बच्चों को लेकर अभिभावक और चिंतित हो गए हैं। दरअसल बच्चों को रोज स्कूल जाना है ऐसे में गाजियाबाद में स्कूलो को लेकर दिशानिर्देश दारी किए गए हैं। दिल्ली की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1527 नए मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट 27 प्रतिशत के ऊपर है। संक्रमण से दो लोगों की मौत भी हुई है। चिंता की बात यह है कि 7 महीने बाद दिल्ली में एक दिन में कोरोना के आंकड़े 1000 के ऊपर गए हैं।
गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देश में कहा गया है कि छात्र और अध्यापक दोनों मास्क का प्रयोग करें। वहीं आदेश में कहा गया है कि छात्रों को एक उचित दूरी पर बैठाया जाए। जारी गाईडलाइन के अनुसार यदि किसी भी छात्र में या शिक्षक में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे तुरंत परामर्श की सलाह दी जाए।
जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना के बढ़ते आंकड़ों चिंतित करने वाले हैं। यही कारण है जिला प्रशासन ने स्कूलों के लिए कोरोना गईडलाइन जारी किया है। इसमे सभी स्कूलों में सैनेटाईजर रखा जाए। वहीं थर्मल स्कैनर रखने की भी बात नियमावली में कही गई है। नोएडा में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल है जिसको देखते हुए ही नियमावली जारी की गई है।
Also Read: Prayagraj: अतीक से लड़ने वाली इस महिला के बारे में जानते हैं आप, मिल चुकी है सौकड़ों बार धमकियां