India News (इंडिया न्यूज); लखनऊ: प्रदेश में एक बार फिर से कोराना ने रफ्तार पकड़ी है। यूपी में पिछले 24 घंटों में 600 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में 2 लोगों की जान चली गई है। प्रदेश में कोरोना मामलों की एक्टिव संख्या 4257 हो गई है। प्रदेश में इतने ज्यादा मात्रा में एक साथ कोरोना के मामलों के कारण लोगों में दहशत है। प्रदेश में कुल चौबिस घंटों में 1030 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। मंगलवार को अचानक बढ़े मामलों ने लोगों को परेशान कर दिया है। सीएम योगी आदित्यानाथ ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपचार की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।
नोएडा में एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 107 नए मामले सामने आए हैं। वहीं गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का आंकड़ा 493 तक पहुंच गया है। वहीं इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने दी। इस साल कोरोना से अभी तक जिले में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि जिस व्यक्ति ने दम तोड़ा है उसको लेकर डॉक्टरों ने बयान जारी किया और कहा कि जिस व्यक्ति ने दम तोड़ा है उसको कई प्रकार की परेशानियां थीं। डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना से बचाव वाले मामलों विकल्पों पर ध्यान दें। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें।
देश में कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के कुल 9,629 नए मामले सामने आए हैं। वहीं देश में एक्टिव केसों की संख्या 61,013 हो गई है। देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4।49 करोड़ हो गई है। विगत 24 घंटों में 29 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,398 हो गई है।