Covid19 Alert
इंडिया न्यूज, उत्तराखंड (Uttarakhand)। कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड में धामी सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार के दिशा निर्देश पर उत्तराखंड में भी जल्द ही कोरोना से बचाव की एसओपी जारी की जाएगी। कहा कि उत्तराखंड में कोरोना जैसे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन एहतियातन एसओपी जारी कर उसे प्रभावी किया जाएगा।
1800 वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे
स्वास्थ्य मंत्री डा. रावत बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा किभारत सरकार के दिशा-निर्देश का इंतजार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा की जा रही है। डा. रावत ने कहा कि राज्य में 1800 वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं।
प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए 1800 वैलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं। जिसमें करीब साढ़े सात सौ सीएचओ की नियुक्ति की जाएगी। हरिद्वार पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 23 दिसंबर को सभी सीएचओ को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्हें 40 हजार रुपए के वेतन पर रखा जाएगा। धन सिंह रावत ने कहा कि हर 5 ग्राम सभाओं पर एक सीएचओ तैनात रहेगा जो समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखेगा। स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि जल्दी ही पूरे प्रदेश की जनता की हेल्थ आईडी बनाकर सभी हेल्थ चेकअप फ्री किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: नैनीताल हाईकोर्ट ने खारिज की CBI जांच की मांग, कहा- SIT अच्छा काम कर रही