इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Covid19 Cases India Corona Death Cases Today : देश में कोरोना एक बार फिर से डराने लगा है। संक्रमित मरीजों और मृतकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,183 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 214 लोगों की मौत हो गई जो कि देश के लिए चिंता का विषय है। हालांकि, 1,985 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीज की संख्या की बात करें तो यह 11, 542 हो गई है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,21,965 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान कुल 4,25,10,773 लोग स्वस्थ भी हुए।
राजधानी में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है। इस कड़ी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 517 नए मामले मिले हैं। इससे पहले 24 फरवरी को 556 नए मरीज व तीन फरवरी को संक्रमण दर 4.3 फीसदी रही थी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 12,270 टेस्ट किए गए हैं, वहीं 261 मरीजों ने कोरोना को हराया है। होम आइसोलेशन में 964 मरीज, अस्पतालों में 66, आईसीयू में नौ, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 10 व वेंटिलेटर पर शून्य मरीज हैं। बीते 24 घंटे में 37,244 लोगों ने कोरोना से बचने के लिए टीके को अपनाया है।
बीते 24 घंटों में मुंबई में कोरोना संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए हैं और कोई मौत नहीं हुई। ग्रेटर मुंबई के नगर निगम ने स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी है। हालांकि, इस दौरान 35 मरीज ठीक भी हुए। उधर, नोएडा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और बीते 24 घंटे में 65 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसमें 18 साल से कम उम्र के 19 छात्र शामिल हैं। आंकड़ों को देखा जाए तो बच्चों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
(Covid19 Cases India Corona Death Cases Today)
Also Read : फिर से अखंड भारत बनेगा देश, हरिद्वार में बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत India will Become United Again