होम / Daliya vs Oats: दलिया या ओट्स, वेट कम करने के लिए क्या ज्यादा कारगर, जानें यहां

Daliya vs Oats: दलिया या ओट्स, वेट कम करने के लिए क्या ज्यादा कारगर, जानें यहां

• LAST UPDATED : January 30, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Oats vs Daliya: सर्दियों में अक्सर हमारा वजन बढ़ जाता है क्योंकि सर्दियों में हम शारीरिक रूप से कम सक्रिय होते हैं। जब हम डाइट के जरिए वजन कम करने की बात करते हैं तो सबसे पहली चीज जो दिमाग में आती है वह है दलिया और ओटमील का नाम। अब देखना यह है कि वजन कम करने के मामले में इन दोनों में से कौन सबसे ज्यादा कारगर है। दोस्तों, आज की रिपोर्ट को ध्यान से देखें और जानें कि वजन घटाने के लिए कौन सी डिश सबसे स्वास्थ्यप्रद है। अकेले भारत में ही करीब 13 करोड़ लोग मोटापे का शिकार हैं। ऐसे में इस रिपोर्ट को पढ़ना बेहद जरूरी है। अगर आपका वजन लगातार बढ़ रहा है तो ये रिपोर्ट खास आपके लिए है।

नाश्ते में खाए ओट्स की मुताबिक

अगर आप तेजी से अपना वजन घटाने चाहते हैं तो नाश्ते में ओट्स खाना शुरु कर दीजिए। भरपूर मात्रा में पोषक तत्वों से भरे ओट्स जौ से बनाए जाते हैं। जौ अपने आप में सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं।. इसी वजह से ओट्स को कंप्लीट फूड भी कहा जाता है। ओट्स में हेल्दी कार्बोहाइड्रेट और फाइबर प्रचुर मात्रा में होते हैं। इसी के साथ इसमें प्रोटीन, फास्फोरस, आयरन और मैंगनीज जैसे गुण भी होते हैं।

इसके गुणों को और बढ़ाने के लिए आप इसमें फल और सूखे मेवे भी डालकर खा सकते हैं। हाई फाइबर के कारण ओट्स खाने से पेट जल्दी भरता है और देर तक आपको भूख नहीं लगती। इससे आपके शरीर में कैलोरी कम जाती है, जिसके कारण ये वजन को कंट्रोल करने में भी मदद करता है। फाइबर के कारण यह पाचन तंत्र को मजबूत करता है और आपका मेटाबॉलिज्म सुधरता है। अगर आप खुद को फिट और हेल्दी रखना चाहते हैं तो आपके लिए ओट्स सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

तेजी से वजन कम करता है दलिया

दलिया तेजी से वजन घटाने में कितना असरदादलिया को सालों से सेहत का पिटारा कहा जाता है। दलिया गेहूं से बनाया जाता है। इसमें वो सभी गुण मौजूद होते हैं, जो गेहूं में होते हैं। मोटा होने के कारण ये फाइबर से भरपूर होता है।. जिससे आपकी कई स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होती हैं। इसके रोजाना सेवन से आपको विटामिन बी 6, फोलेट, कॉपर, मैंगनीज, नियासिन, मैग्नीशियम और आयरन मिलता है।

हाई फाइबर होने के कारण इसे खाने से पेट जल्दी भरता है और काफी देर तक आपको भूख फील नहीं होती। ऐसे में शरीर में कम कैलोरी जाती है, जिससे वजन कम होता है। दलिया खाने से पेट में हेल्दी बैक्टीरिया बढ़ते हैं, जो फैटी एसिड की चेन बनाकर आंतों को फिट रखते हैं। दलिया खाने से कब्ज की परेशानी भी दूर होती है। और साथ ही ये ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल रखता है।

दोनों ही वजन कम करने में असरदार (Daliya vs Oats)

दोस्तों आपने दलिया और ओट्स दोनों के बारे में जान लिया कि ये दोनों चीजें ही तेजी से वजन घटाने में असरदार हैं। लेकिन इन दोनों में अंतर क्या है और इनमें से कौन सी चीज पहले वजन घटाती है। इसके बारे में भी जान लीजिए। ये तो साफ है कि ओट्स और दलिया दोनों ही हेल्दी ब्रेकफास्ट के अच्छे ऑप्शन हैं।

इन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार चॉइस कर सकते हैं। 100 ग्राम ओट्स में करीब 389 कैलोरी, 17 ग्राम प्रोटीन, 7 ग्राम फैट, 0 शुगर, 66 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 10 ग्राम फाइबर होता है। वहीं अगर दलिया की बात करें तो 100 ग्राम दलिया में 357 कैलारी, 7 ग्राम प्रोटीन, करीब 12 ग्राम फाइबर, 2 ग्राम फैट और 76 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है। ऐसे में आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं। कि आपको क्या खाना पसंद है।

मोटापा बीमारियों की जननी है। अगर शरीर पर लगातार वजन बढ़ता जा रहा है तो बीमारियों का आना लाज़मी है। ऐसे में बेहतर यही है कि बढ़ते वजन को कंट्रोल किया जाये। और वजन कंट्रोल करने में ओट्स और दलिया दोनों ही बेहतर ऑप्शन हैं।

ALSO READ:

UP IAS Transfer: यूपी में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल! कई जिलों के बदले गए DM, यहां देखे लिस्ट 

Nainital News: नैनीताल में बाघों का आतंक! गांव के लोगों का कॉर्बेट पार्क के बाहर प्रदर्शन, रखी ये मांग 

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी केस में हिंदू पक्ष ने SC में दायर की नई याचिका, दोनों पक्षों ने की ये मांग

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox