इंडिया न्यूज: (Surprise inspection of cabinet minister in Vikas Nagar) अस्पतालों की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए इन में एक स्पेशल वार्ड बनाया जाएगा जो सभी सुविधाओं से लैस होगा।
देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामले डराने लगे हैं। जिसके चलते देश सहित उत्तराखंड में भी सरकार सक्रिय हो गई है। बता दें, लगातार अस्पतालों में मॉक ड्रिल अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके चलते आज मॉक ड्रिल अभियान के तहत विकास नगर के सरकारी अस्पताल में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान सहित भाजपा के आला नेता भी मौजूद रहे।
बता दें, निरीक्षण के बाद कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अस्पतालों की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। जिसके तहत विकास नगर के अस्पताल में भी एक स्पेशल वार्ड बनाया जाएगा जो सभी सुविधाओं से लैस होगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश और प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए जल्द टेस्टिंग के आंकड़े को बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने लोगों से आग्रह किया कि जिन लोगों ने प्रिकॉशन डोज नहीं लगवाई है वह लगवा ले।
Also Read: Kotdwar News: कोटद्वार में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन, विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने की शिरकत