इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Delhi Schools Will Be Closed From Tomorrow : दिल्ली में प्रदूषण के हालातों को देख कर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र, दिल्ली और पड़ोसी राज्यों की सरकार को फटकार लगाते हुए 24 घंटे का समय दिया था।
वहीं कोर्ट ने दिल्ली सरकार से यह भी पूछा की यदि कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दिया गया है। तो बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मजबूर क्यों किया जा रहा है। कोर्ट ने केंद्र से कहा कि अगर प्रदूषण कम करने के लिए 24 घंटे में कड़े कदम नहीं उठाए गए तो सुप्रीम कोर्ट टास्क फोर्स का गठन करेगा।
अब सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने राजधानी में शुक्रवार से सभी स्कूल बंद करने की घोषणा कर दी गई है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि प्रदूषण से बिगड़ते हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। स्कूल कब से खुलेंगे फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि जब कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया है तो फिर बच्चों को स्कूल जाने के लिए क्यों फोर्स किया जा रहा है? कोर्ट ने कहा कि सरकार ने हमें एफिडेविट में बताया था कि स्कूल बंद कर दिए गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडक्स (एक्यूआई) हवा की गुणवत्ता में आज भी सुधार नहीं हुआ है। गुरुवार को भी दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में है। लोधी रोड इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 339 दर्ज हुआ। हवा में धुंध जमी हुई है। लोगों को यातायात में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…