होम / Covid 19 मामलों में वृद्धि पर बोले डिप्टी सीएम पाठक, कहा- चिंता की कोई बात नहीं, हम सरकार पूरी तरीके से तत्पर

Covid 19 मामलों में वृद्धि पर बोले डिप्टी सीएम पाठक, कहा- चिंता की कोई बात नहीं, हम सरकार पूरी तरीके से तत्पर

• LAST UPDATED : April 13, 2023

Covid 19 के मामले लगातार देश के विभिन्न हिस्सों में बढ़ रहे हैं। वहीं प्रदेश की योगी सरकार ने इसको लेकर तमाम दिशा निर्देश जारी किए हैं। कल शाम सीएम योगी के नेतृत्व में बैठक ली गई जिसमे बढ़ते कोरोना के मामलो को देखते हुए फैसले लिए गए। सीएम ने इस मामले में चिंता जताई। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना से बचने के तमाम नियमों का पालन कराया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को जगरूक करने का काम किया जाए। उन्होंने इसको लेकर तमाम गाइडलाइन जारी की। वहीं इस मामले पर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा कि हम कोविड के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

कोरोना से लड़ने को सरकार तैयार

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कहा कि हम कोविड के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, चिंता की कोई बात नहीं है। सभी जिला अस्पतालों और कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। हमने मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया है। बुजुर्ग और बीमार लोगों को बिना मास्क के बाहर जाने पर रोक लगाने की सलाह दी गई है। एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने ये बात कही।

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामले

प्रदेश मे लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है। राजधानी लखनऊ मे पिछले 24 घंटों में कोराना के 75 से ज्यादा मामले सामने आए है। ऐसे में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश की राजधानी काफी समय बाद इतने लोगों में कोरोना की पुष्टी हुई है। इसने सभी की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के 10 मरीजों को उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं कुछ मरीज ठीक होकर घर भी गए है, हालांकि इतने मात्रा में मिल रहे मरीजों ने लोगों में चिंता बढ़ा दी है।

Also Read: National Rozgar Mela: पीएम ने बांटे 70000 नियुक्ति पत्र, कहा- पिछले कुछ वर्षों में देश में खुले अवसरों के द्वार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox