इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Do Not Panic Variants like XE : ओमिक्रॉन के नए एक्सई स्ट्रेन को लेकर दुनियाभर में हलचल के बीच टीकाकरण पर भारत के राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के प्रमुख डॉ. एनके अरोडा ने अहम राय प्रकट की है। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट कई नए वैरिएंट को बढ़ावा दे रहा है। इनमें से एक्सई श्रृंखला के एक्सई व अन्य स्ट्रेन शामिल हैं। इनसे कोई भी गंभीर त्रासदी पैदा नहीं कर रहा है।
डॉ. अरोड़ा ने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। देश में संक्रमण के आंकड़ों में भी बहुत तेजी से बढ़ोतरी नहीं हो रही है। बता दें, देश में एक्सई स्ट्रेन का पहला केस गुजरात में मिला है। हालांकि इससे पहले मुंबई में एक केस मिला है, लेकिन उसे लेकर पुष्टि नहीं हुई है। डब्ल्यूएचओ ने इसे बीए.2 स्ट्रेन से 10 प्रतिशत ज्यादा संक्रमित बताया है। इसलिए सतर्क रहने का आग्रह किया गया है।
(Do Not Panic Variants like XE)