India News (इंडिया न्यूज),Eye Flu: महराजगंज जनपद में हाल के दिनों में आई फ्लू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिसको देखते हुए लोग चिंतित और परेशान भी हैं जनपद के जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रोज लगभग 100 से 150 की संख्या में आई फ्लू के मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। वही इस संक्रामक बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट नजर आ रहा है और मरीजों के लिए सभी अस्पतालों में जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है।
तेजी से फैल रही आई फ्लू बीमारी से लोग परेशान नजर आ रहे हैं सरकारी अस्पतालों सहित प्राइवेट अस्पतालों में भी इस बीमारी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। वहीं बाजार में इस बीमारी से बचाव के लिए काले चश्मे की बिक्री भी तेज हो गई है दुकानदारों का बताना है कि हाल के दिनों में काले चश्मे की बिक्री कुछ ज्यादा हो गई है। काले चश्मे से सिर्फ धूप से बचाव ही नहीं होता बल्कि इस बीमारी से भी बचाव होता है।
आंख के डॉक्टरों का बताना है कि बरसात के दिनों में यह संक्रामक बीमारी तेजी से फैलती है। इस बीमारी से बचने के लिए आई फ्लू के मरीजों से दूरी बनाए रखने से बीमारी का खतरा कम हो जाता है। इसके साथ ही इस बीमारी के जो भी मरीज हैं वह स्वच्छता और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें साथ ही डॉक्टर द्वारा बताए गए दवाओं का सेवन नियमित रूप से करते रहें।
वहीं, महराजगंज जनपद के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पूरे जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों में हर रोज 100 से 150 के करीब आई फ्लू के मरीज आ रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों को बचाव के उपाय एवं दवाएं दी जा रही हैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों को भरपूर दवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं।
Also Read: UP News: संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास मंत्री जसवंत सैनी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…