होम / Flouting of Corona Protocol : समागम में पहुंचे हजारों लोग, कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां

Flouting of Corona Protocol : समागम में पहुंचे हजारों लोग, कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां

• LAST UPDATED : December 8, 2021

इंडिया न्यूज, फर्रुखाबाद।

Flouting of Corona Protocol : साकार विश्व हरि सदभावना समागम के चलते कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ गई। समागम के लिए 50 लोगों की अनुमति ली गई थी और कई राज्यों से हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इससे इटावा-बरेली हाईवे पर सात किमी लंबा जाम लग गया। प्रशासन ने आयोजक को नोटिस जारी कर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। लकूला आवास विकास के एक मैदान में सदभावना समागम कई दिनों से चल रहा था। साकार विश्व हरि का आशीर्वाद लेने को लोग इस कदर उतावले थे कि नंगे पैर ही समागम की ओर दौड़ रहे थे। सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बताया कि समागम के लिए सुरेश चंद्र भास्कर की ओर से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही 50 लोगो के शामिल होने की अनुमति मांगी गई थी। इसके बाद भारी भीड़ बुलाई गई। इसके लिए आयोजक को नोटिस जारी किया गया है।

आगरा में दिखी बड़ी लापरवाही (Flouting of Corona Protocol)

वहीं आगरा में ओमिक्रॉन वेरिएंट अलर्ट के बीच बड़ी लापरवाही सामने आई है। आगरा आए 45 विदेशी पर्यटकों से संपर्क नहीं हो पाया है। 45 विदेशी लापता होने से स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन कोरोना की तीसरी लहर की वजह बनेगा। तीसरी लहर फरवरी महीने में चरम पर पहुंचेगी। इस दौरान भारत में हर रोज एक से डेढ़ लाख लोख संक्रमित होंगे। यह दावा आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने अपने गणितीय मॉडल के आधार पर किया है।

(Flouting of Corona Protocol)

Also Read : 9 Positive Cases Found on Tuesday: उत्तर प्रदेश में मिले कोरोना के 9 नए केस, संक्रमितों की 132 पहुंची

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox