होम / Honeymoon air turned ‘Poisonous’ : ‘जहरीली’ हुई सुहागनगरी की हवा, बढ़ने लगी हानिकारक तत्वों की मात्रा

Honeymoon air turned ‘Poisonous’ : ‘जहरीली’ हुई सुहागनगरी की हवा, बढ़ने लगी हानिकारक तत्वों की मात्रा

• LAST UPDATED : December 7, 2021

इंडिया न्यूज, फिरोजाबाद।

Honeymoon air turned ‘Poisonous’ : सुहागनगरी में हवा की गुणवत्ता में फिर से गिरावट आई। हवा में घुलनशील हानिकारक तत्वों पीएम-2.5 और पीएम-10 की मात्रा में इजाफा होने के कारण वायु गुणवत्ता सूचनांक 363 एक्यूआई तक पहुंच गया। हवा की गुणवत्ता प्रभावित होने के कारण लोगों को सांस लेने दिक्कत जैसी शिकायतें दिखीं। वहीं सुबह से शाम तक धूप की लुकाछिपी के कारण असमान में धुंध जैसी स्थिति देखने को मिली। प्रदूषण की स्थिति ऐसी रही कि देश के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में शामिल रहा।

बढ़ने लगा वायु प्रदूषण का ग्राफ (Honeymoon air turned ‘Poisonous’)

ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) क्षेत्र फिरोजाबाद में वायु प्रदूषण का ग्राफ फिर से बढ़ते दिख रहा है। चार दिसंबर से हवा की गुणवत्ता में गिरावट का ग्राफ तीसरे दिन यानि सोमवार को भी बेहद खराब स्थिति में दिखा। नगला भाऊ स्थित सीपीसीबी केंद्र की रिपोर्ट मुताबिक फिरोजाबाद की हवा में सर्वाधिक प्रदूषण वाहनों और इंडस्ट्रीज से निकलने वाले धुआं कार्बनिक तत्वों सड़कों पर उड़ने वाली धूल, निर्माण स्थलों पर खुले में रखी निर्माण सामग्री के अति सूक्ष्म कणों के हवा में घुल जाने के कारण उत्पन्न हो रहा है।

पीएम-10 की मात्रा 414 माइक्रो मिलीग्राम (Honeymoon air turned ‘Poisonous’)

नगला भाऊ पर स्थापित केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ऑनलाइन मॉनीटरिंग केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब चार बजे तक हवा में घुलनशील हानिकारक तत्व पीएम-2.5 की मात्रा 486 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। वहीं अन्य हानिकारक तत्वों यानि पीएम-10 की मात्रा में भी भारी इजाफा हुआ है। हवा में पीएम-10 की मात्रा 414 माइक्रो मिलीग्राम दर्ज की गई है।

(Honeymoon air turned ‘Poisonous’)

Read More: Lucknow Fire breaks in factory : लखनऊ में शार्ट सर्किट से फैक्ट्री में भीषण आग, गैस सिलेंडर धमाके से फटे

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox