इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
India Covid-19 Update: देशभर में कोरोना की तीसरी लहर थमती नज़र आ रही है। रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की तुलना में आज फिर इस संख्या में मामूली उछाल आई है। बीते 24 घंटे में देश में कोविड के 7 हज़ार 554 नए केस सामने आए हैं। हालांकि कोरोना से मरने वालो की संख्या में उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में 223 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 से ठीक होने की दर में और सुधर आया है जिसके बाद अब देश में 98.60 रिकवरी रेट पहुंच गया है।
कल यानी मंगलवार की बात करे तो कोरोना के 6 हज़ार 915 नए केस सामने आए थे जबकि सोमवार को 8 हजार 013 नए मामले मिले थे। दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। वहीं भारत में अब कोरोना के कुल 85,680 एक्टिव केस ही रह गए हैं। कोरोना से अब तक 5,14,246 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
(India Covid-19 Update)