होम / कोरोना के सक्रिय मरीज एक लाख के करीब, एक दिन में 27 की मौत से मचा हड़कंप

कोरोना के सक्रिय मरीज एक लाख के करीब, एक दिन में 27 की मौत से मचा हड़कंप

• LAST UPDATED : June 28, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Corona)। कोरोना संक्रमण खतरनाक स्तर पर पहुंचता जा रहा है। बीते कुछ दिनों से दैनिक मामलों में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है। हर दिन 10 हजार से ऊपर मामले सामने आ रहे हैं। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में फिर से 11,793 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। भले ही यह संख्या सोमवार के मुकाबले कम हो, लेकिन आंकड़े डराने वाले हैं। सोमवार को देश में  17,073 नए मामले सामने आए थे। देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है। आज जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, 96,700 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं।

एक दिन में हुई 27 लोगों की मौत

कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना ने देश में 27 की जान ले ली। जबकि, एक दिन पहले 21 लोगों की मौत हुई थी। अब देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या बढ़कर 525047 पहुंच गई है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार अगर कोरोना की दैनिक या फिर साप्ताहिक संक्रमण दर पांच फीसदी या फिर उससे अधिक होती है तो यह स्थिति चिंताजनक मानी जाती है। सोमवार को दैनिक सकारात्मकता दर 5.62 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.39 प्रतिशत दर्ज की गई।

यह भी पढ़ेंः कुर्ला में चार मंजिला इमारत गिरी, एक की मौत, 25 से अधिक के दबे होने की आशंका

Connect With Us : Twitter | Facebook |

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox