Mathura: देश प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे मे रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने इसको लेकर एडवाईजरी जारी की है। वहीं अब कोरोना को लेकर तमाम पबंदियां फिर से लगानी शुरू की जा चुकी हैं। सार्वजिनिक स्थानों पर कोरोना के बढ़ने का ज्यादा खतरा है। यही कारण है कि मंदिरों और भीड़ भाड़ वाले इलाके में पाबंदिया लगाई जा रही है। इसी कड़ी में मथुरा के बांके बिहारी मंदिर आने वाले भक्तों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को दखते हुए और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने कोरोना से निपटने के लिए एडवाईजरी जारी की है। बांके बिहारी प्रबंधन कमेटी के मुनीश शर्मा ने ये गाइडलाइन जारी की है।मंदिर प्रशासन द्वारा जारी की गई गाईडलाईन में कहा गया है कि जो भी श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्रवेश करने जा रहे है वो साफ सफाई का खास ध्यान दें।
वहीं मंदिर प्रशासन मे ने अपने गाईडलाइन में कहा कि 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग और छोटे बच्चों को भीड़भाड़ वाले स्थान पर न लाएं। साथ ही दर्शन के समय अधिक समय तक मंदिर में ना रुकें और बताए गए नियमों के अनुसार ही दर्शन करें। गाईडलाइन के अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध गतिविधि करते हुए नजर आता है तो उसकी सूचना खोया पाया केंद्र पर दें। जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर राज्य सरकार ने सख्त गाइडलाइंस जारी की हैं। साथ ही कोरोना नियमों का पालन करने के लिए निर्देश भी दिए हैं।