इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Corona News)। देश में लगातार कोरोना के 2000 से अधिक मामले सामने आए हैं। चिंता वाली बात यह है कि मृतकों की संख्या में भी ढाई गुना से अधिक बढ़ी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,226 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 65 मरीजों ने अपनी जान भी गंवाई जो कि कल की तुलना में ढाई गुना अधिक है।
बता दें कल 25 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि, बीते 24 घंटों में 2,202 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 14,955 हो गई है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,24,413 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि शनिवार के जारी आंकड़े में बीते 24 घंटों में 2,323 केस मिले थे और 25 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 479 मामले सामने आए हैं और एक की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः तेल कंपनियों ने घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम