इंडिया न्यूज, Corona News : देश में कोरोना केस घटने लगे हैं। बीते चार हफ्तों में बढ़ोतरी के बाद रविवार को समाप्त सप्ताह में करीब 20 फीसदी की गिरावट देखी गई। दिल्ली-एनसीआर में संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। 9 से 15 मई के बीच यानी बीते सप्ताह कोरोना के 18,500 नए मामले आए, जबकि इसके पूर्व हफ्ते यानी 2 से 8 मई के बीच करीब 23,000 नए केस आए थे। साप्ताहिक आधार पर केस घटे हैं, लेकिन इस दौरान मौतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है। 2 से 8 मई के बीच 20 मौतें हुई थीं, लेकिन 9 से 15 मई के बीच 34 मौतें हुई। दिल्ली में 16 मौतें रहीं।
गत हफ्ते दिल्ली में कोविड-19 के 6,104 नए मामले दर्ज किए गए। ये इससे पूर्व सप्ताह के 9,694 से काफी कम हैं। इससे कहा जाता सकता है कि दिल्ली एनसीआर में कोविड-19 का प्रकोप कम हो रहा है। एनसीआर में आने वाले हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी संक्रमण में कमी आई है। हरियाणा में 9-15 मई के बीच साप्ताहिक मामले 28 फीसदी घटकर 2,593 हो गए। इसी दौरान यूपी में 1,351 नए मामले सामने आए। ये पूर्व सप्ताह की 23 फीसदी कम है। नए मामले घटने से देश में कोरोना के सक्रिय मामले गत रविवार के 20,400 की तुलना में इस बार घटकर 17,300 हो गए।
दिल्ली, हरियाणा व यूपी इन तीन राज्यों में मामले घटे, लेकिन अन्य राज्यों में बढ़े। महाराष्ट्र में साप्ताहिक संख्या 13 फीसदी बढ़कर 1,562 हो गई, जबकि केरल में 3,000 नए मामले दर्ज किए। यह गत सप्ताह 2,516 के मुकाबले अधिक है। उधर, गुजरात में इस सप्ताह 44 फीसदी ज्यादा, आंध्र प्रदेश में 44 फीसदी, मध्य प्रदेश में 31 फीसदी, बंगाल में 8 फीसदी केस बढ़े हैं। इन सभी राज्यों में कुल संक्रमितों की संख्या अब भी काफी कम है। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी कोविड रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 2203 नए केस मिले हैं। इसी दौरान 2550 लोग ठीक हुए और 27 लोगों ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी आज नेपाल के लुंबिनी में रखेंगे बौद्ध संस्कृति व विरासत केंद्र की आधारशिला
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…