इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
कोरोना ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। बढ़ते संक्रमण ने आम लोगों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। बुधवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,205 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में करीब 25 फीसदी अधिक हैं। इस दौरान 31 मरीजों ने अपनी जान भी गंवाई। हालांकि, बीते 24 घंटों में 2802 लोग डिस्चार्ज भी हुए। सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 19,509 हो गई जो कि आने वाले समय में मुश्किलें पैदा कर सकती हैं। शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,23,920 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1414 मामले सामने आए हैं जो कि पिछले दिनों की तुलना में 31 फीसदी अधिक है। वहीं इस दौरान एक मरीज की मौत भी हो गई। राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,87,050 हो गई है। बता दें दिल्ली में मंगलवार के जारी आंकड़ों में बीते 24 घंटों में 1076 मामले सामने आए थे। उधर, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 182 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हो गई। वहीं मुंबई में बीते 24 घंटों में 100 नए मरीज सामने आए। नोएडा में 170 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।
यह भी पढेंः टीकाकरण के लिए बाध्य नहीं कर सकते, सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को दिए अहम निर्देश