इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Corona News)। कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। देश में लगातार तीसरे दिन 2500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। सरकारी आंकड़ों को देखें तो बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,828 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, एक दिन पहले 2685 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं शुक्रवार को 2710 संक्रमित मिले थे। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।
देश में 17,087 सक्रिय मरीज हैं। जबकि, कल तक इनकी संख्या 16,308 थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना की दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.60% है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना से 14 मौतें हो गईं। वहीं एक दिन पहले 33 मौतें दर्ज की गई थीं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 524586 पहुंच गई है। अधिकारियों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,035 मरीज ठीक हुए।
यह भी पढ़ेंः फिर बढ़े कोरोना के मामले, सक्रिय मरीज 15 हजार, 17 लोगों की मौत