होम / Students Got Job Offer : 1143 छात्रों को मिला जॉब ऑफर, आईआईटी बीएचयू का कैंपस प्लेसमेंट

Students Got Job Offer : 1143 छात्रों को मिला जॉब ऑफर, आईआईटी बीएचयू का कैंपस प्लेसमेंट

• LAST UPDATED : December 9, 2021

इंडिया न्यूज, वाराणसी।

Students Got Job Offer : कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया में इस बार आईआईटी बीएचयू ने आईआईटी कानपुर और आईआईएम अहमदाबाद को पीछे छोड़ दिया है। आईआईटी बीएचयू में सबसे अधिक 1143 छात्रों को कंपनियों से ऑफर मिला। इसमें सबसे अधिक 2.16 करोड़ का पैकेज मिला, जबकि आईआईटी कानपुर में इस बार कैंपस प्लेसमेंट में सबसे अधिक एक छात्र को 2 करोड़ का पैकेज मिला। (Students Got Job Offer)

आईआईटी बीएचयू के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से एक दिसंबर से शुरू होने वाले कैंपस प्लेसमेंट में इस बार 1323 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। अब तक चली प्रक्रिया में 1143 छात्रों को देश, विदेश की नामी गिनामी कंपनियों ने ऑफर दिया।

975 छात्रों ने स्वीकारा (Students Got Job Offer)

प्लेसमेंट सेल के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. अनिल अग्रवाल ने बताया कि आईआईटी बीएचयू में इस बार 975 छात्रों ने ऑफर को स्वीकारा है। जल्द ही 200 और छात्रों को ऑफर मिल जाएगा। 14 ऐसे छात्र है, जिन्होंने 40 लाख से अधिक का सालाना पैकेज वाली नौकरी छोड़ दी। उन्हें इससे अधिक के पैकेज पर नौकरी मिली। पिछले साल 177 कंपनियों ने 602 ऑफर दिए थे। (Students Got Job Offer)

उन्होंने बताया कि पेटीएम, सिप्ली, सॉकजेन, प्यापल, ओयो, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और जियो ने छात्रों का साक्षात्कार किया। आईआईटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के देखरेख में चल रहे कैंपस प्लेसमेंट के लिए इस साल कुल 1365 छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था।  इसके हिसाब से ही साक्षात्कार की प्रक्रिया चल रही है।

(Students Got Job Offer)

Also Read : Yogi Again on a Two Day Visit to Gorakhpur : योगी फिर गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी रहेंगे साथ

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox