इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Corona Virus)। कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है। इससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,139 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 3233 अधिक है। इस दौरान 38 मरीजों की मौत हो गई है। कल 16,906 मामले सामने आए थे और 45 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि, बीते 24 घंटों में 16,482 लोग डिस्चार्ज भी हुए। इस प्रकार सक्रिय मरीजों की संख्या 1,36,076 हो गई है जो कि कल की तुलना में 3,619 अधिक है।
दिल्ली में फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 490 मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत भी हुई है। बता दें कि पिछले दिन के आंकड़े में दिल्ली में कोरोना के 400 मामले सामने आए थे। उधर, मुंबई में कल की तुलना में आज कोरोना के मामले कम आए हैं जो कि एक राहत की खबर है। मुंबई में पिछले 24 घंटों में 383 मामले दर्ज किए गए जो कि कल की तुलना में 37 कम है।
यह भी पढ़ेंः शिवलिंग पर इन 7 चीजों को चढ़ाएंगे तो नाराज हो जाएंगे भोलेनाथ