इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Covid-19)। देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,43,449 हो गई है जो कि कल की तुलना में 2,689 अधिक है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,528 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 17,790 मरीज स्वस्थ भी हुए। इस दौरान 49 मरीजों की जान चली गई।
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 491 नए मामले सामने आए हैं। दो लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 605 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी पहुंचे हैं। संक्रमण दर की बात करें तो यह 3.48 फीसदी दर्ज की गई है। राज्य में 1804 लोग अब भी बीमार हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और भीड़ वाली जगहों पर कम जाने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ेंः भारत-चीन के बीच 16वें दौर की बैठक आज, डेपसांग और डेमचोक मुद्दे पर चर्चा संभव