इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Corona News)। दुनिया भर में तबाही मचाने वाली महामारी कोरना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। इसे चौथी लहर का संकेत माना जा रहा है। महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना केस तेजी से फैल रहा है। मुंबई में भी पांच दिनों में 50 फीसदी केस बढ़े हैं। राज्य में मिल रहे नए केस में से 60 से 70 फीसदी मुंबई में ही मिल रहे हैं। इस बीच, देश में मंगलवार की सुबह 3741 नए मामले मिले हैं। हालांकि ये सोमवार की तुलना में 17 फीसदी कम हैं।
कोरोना की स्थिति के समीक्षा के लिए सोमवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें राज्य में कोविड मामलों में सतत बढ़ोतरी पर विचार किया गया। राज्य सरकार का कहना है कि चूंकि संक्रमितों का आंकड़ा भले बढ़ रहा है लेकिन अभी अस्पतालों में भर्ती होने वालों की तादाद नहीं बढ़ी है, यानी संक्रमण गंभीर नहीं है, इसलिए नई पाबंदियां लगाने के पूर्व हालात पर निरंतर नजर रखी जाएगी।
महाराष्ट्र में फिर केस बढ़ने की वजह ओमिक्रॉन के बीए.4 और बीए.5 सब स्ट्रेन हैं। राज्य में ज्यादातर मामले इन्हीं दो वैरिएंट के मिल रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार ये बेहद संक्रामक हैं। टोपे के अनुसार पूरे मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या अभी बहुत कम है। संक्रमण दर कम होने से यह बड़ी चिंता की बात नहीं है। उधर, सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार 3741 नए संक्रमित मिले हैं। ये सोमवार की तुलना में 17 फीसदी कम हैं। बीते 24 घंटे में 7 लोगों की महामारी के चलते मौत हुई है।
यह भी पढ़ेंः यूपी के दो और कर्नाटक के चार संघ कार्यालय उड़ाने की धमकी, विदेशी नंबर से भेजे गए मैसेज से मचा हड़कंप