इंडिया न्यूज, वाराणसी।
Three Corona Patients Found : कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन की आहट के बीच वाराणसी में कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। दो दिन में तीन नए मरीज मिले हैं। मुंबई से आई एक महिला के संक्रमित मिलने के बाद अब शनिवार को भी दो मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। (Three Corona Patients Found)
सभी को क्वारंटीन किया गया है। इनके सैंपल की जीनोम सिक्वेसिंग आईएमस बीएचयू में कराई जाएगी। इधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से इनके संपर्क में आने वाले 114 लोगों का आरटीपीसीआर सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया है। अब सभी की रिपोर्ट का इंतजार है। कोरोना के नए वैरियंट को लेकर जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
बाबतपुर एयरपोर्ट पर बाहर से आने वालों की जांच के साथ ही शिक्षण संस्थानों सहित अन्य जगहों पर भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से फोकस सैंपलिंग कर लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। पहले फ्रांस और फिर मुंबई से परिवार संग वाराणसी आई 33 वर्षीय महिला में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसे नदेसर स्थित होटल में क्वारंटीन किया गया है। (Three Corona Patients Found)
इस बीच शनिवार को सामनेघाट (लंका) में रहने वाले 28 वर्षीय युवक और एक 30 वर्षीय अन्य युवक की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है।
(Three Corona Patients Found)