India News (इंडिया न्यूज़), Tooth Pain: दांतों का दर्द बहुत ही भयानक होता है। इस दर्द को भगाने के लिए आप घर के नुस्खें को आज़मा सकते है। दांतों का दर्द बहुत ही असमान प्रकार का होता है। दांत के दर्द के वजह से हमारे कान और सिर में भी दर्द हो जाता है। जिसकी वजह से कई बार बुखार भी हो जाता है। खाने पीने में भी काफी तकलीफें आती है। आमतौर पर दांतों में कैल्शियम की कमी के कारण बैक्टीरियल इंफेक्शन या फिर दांतो की जड़ों में कमजोरी आजाना इन सबकी समस्या आजाती है। इसलिए अगर आप भी अपने दांतों से है परेशान तो इस घरेलु नुस्खें को अपनाएं और दर्द से छुटकारा पाऐ।
लौंग हमारे दांतों के लिए बड़ी ही फायदेमंद मानी जाती है। अगर आपके दांत में दर्द हो तो आप एक लौंग को अपने दांतों के बिच में दबा के रख ले,इसको करने से आपका दर्द कूछ ही मिनट में गायब हो जाएगा और आप अपने कामो को कर पाएंगे।
ग्रम पानी की सिकाई से आपको बहुत ही आराम मिलेगा। एक गिलास में गर्म पानी ले ले और उसके अंदर आधा चम्मच नमक मिला कर छोटे-छोटे घूंट लें फीर पानी को मुंह में ही रोककर 10 से 15 तक उस दांत की सिकाई करें।
दांत के दर्द को भगाने में हींग भी काफी असरदार होती है। आधा चम्मच हींग को लेकर उसमें नींबूके रस को मिला के पेस्ट तैयार कर ले,फीर इसको हलका गरम करके उस दांत पे लगा ले जिसमें दर्द हो रहा हो । आपको यह करने से काफी अराम मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- Safe City Project : महिला अपराधों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लगाएगा लगाम! जानें खबर