UP
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। दुनियाभर में कोरोनावायरस ने एक बार फिर अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया है। खास तौर पर दक्षिण अमेरिकी देशों और चीन में संक्रमितों की संख्या में भारी उछाल हुआ है। भारत में अब तक तो कोरोना के मामले स्थिर थे, लेकिन अब कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
कोरोना के मामलों में 11 फीसदी की बढ़ोत्तरी
विशेषज्ञों का मानना है कि जहां बीते नौ हफ्तों में भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आई थी। तो वहीं बीते एक हफ्ते में देश में कोरोना के मामलों में 11 फीसदी की बढ़ोत्तरी रिकॉर्ड की गई है। 12-18 दिसंबर के बीच देश में 1103 केस दर्ज किए गए। वहीं 19 से 25 दिसंबर के बीच कोरोना मामले 1219 हो गए।
इन राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले
भारत में कोरोना के मामले खास तौर पर महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा में बढ़े हैं। हालांकि, कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा अभी स्थिर है। देश में जहां 12-18 दिसंबर के बीच 20 मौतें दर्ज की गईं। तो वहीं 19-25 दिसंबर के बीच कोरोना से महज़ 12 मौतें हुई हैं।
यूपी में कोरोना का हाल
चीन सहित कई देशों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लोगों में खौफ बना हुआ है। नतीजतन लोग वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्रों पर आ रहे हैं, लेकिन गोरखपुर के स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन की एक भी डोज नहीं है। विभाग ने उम्मीद जताई है कि चार से पांच दिन में वैक्सीन उप्लब्ध हो जाएगी। शासन को पत्र लिखा जा चुका है। बता दें कि प्रदेश के आगरा और उन्नाव जिले में कोविड के ताज़ा मामले आए हैं।
यह भी पढ़ें: Kaushambi: सेल्फी का जुनून युवक को पड़ा भारी, फोटो लेते वक्त जिंदा जला युवक