India News (इंडिया न्यूज); लखनऊ: प्रदेश मे कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे है। वहीं प्रदेश भर में विगत 24 घंटों नें कुल कोरोना (UP Covid Update) के 165 नए मरीज सामने आए हैं। जिसमे गाजियाबाद, जौनपुर, चंदौली, सीतापुर और गाजीपुर में 1-1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई। लखनऊ में 24 घंटों में कुल 165 पॉजिटिव केस आए हैं और अब यहां कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 1082 हो चुकी है।
कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। विगत चौबीस घंटों में एक बार फिर से कोरोना को मामलों 100 से ज्यादा की वृद्धि देखी गई। इससे लोगो की टेंशन बढ़ी है। बता दें कि राजधानी लखनऊ में विगत 24 घंटों में 126 नए मामले सामने आए हैं।
उल्लेखनीय है कि सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल ने बताया कि विगत 24 घंटों में राजधानी में सबसे अधिक 24-24 केस आलमबाग-चिनहट इलाके में मिले। वहीं अलीगंज में 22, नवल किशोर रोड व सरोजनीनगर में 18-18 मामले सामने आए हैं। इंदिरानगर में 12, सिल्वर जुबली में 11, गोसाईंगंज में 8, ऐशबाग में 6, टूडियागंज में 5 समेत अन्य जगहों पर संक्रमित मिले हैं।