हेल्थ एंड लाइफस्टाइल

UP Heat Stroke: गर्मी ढाह रही सितम, बलिया में हर सवा घंटे में एक मौत की खबर; हीट स्‍ट्रोक से खुद को ऐसे बचाएं

India News (इंडिया न्यूज़), Chandramani Shukla, बलिया: गर्मी और लू का जबरस्त सितम देखा जा रहा है। इस भीषण गर्मी ने जहां जन समान्य के जीवन में उथल पुथल मचा दी है तो वहीं इस वजह से लोगों की मौत की भी खबरें आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से चौका देने वाला आंकड़ा सामने आया है। जहां पिछले 8 दिनों के दौरान 121 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 36 मौतें पिछले 24 घंटे में हुई। इसके अलावा ऐसा बताया जा रहा है कि अस्पताल में 230 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं अगर मौत के आंकड़े को दूसरे शब्दों में समझें तो यहां हर सवा घंटे पर एक व्यक्ति की मौत हो रही है। आशंका जताई जा रही है कि इन लोगों की मौत लू के कारण हो रही है लेकिन अभी इस मामले में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

शासन और प्रशासन में हड़कंप

इंडिया न्यूज़ संवाददाता चंद्रमणि शुक्ला के खबर के मुताबिक मौत के इस आंकड़े के सार्वजनिक होने के बाद शासन और प्रशासन में हड़कंप देखा जा रहा है। जहां शासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिवाकर सिंह को हटा दिया है और उनकी जगह पर जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. ए.के. यादव को प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है साथ ही लू और गर्मी की चुनौतियों को देखते हुए विशेष वार्ड भी बनाया गया है।

मृतकों के परिजनों से लिया जायेगा फीडबैक

बलिया में हुई लोगों की मौत से प्रशासन में भी हरकत देखी जा रही है। महानिदेशालय संचारी रोग निदेशक डॉ. ए. के. सिंह और निदेशक (उपचार) के. एन. तिवारी को मौके पर भेजा गया है। जो स्थानीय टीम के साथ सभी पहलुओं की जांच करेंगे। इसके अलावा मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रियता की भी जांच की जाएगी। उनके फीड बैक के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी जो शासन को भेजी जाएगी।

लू से नहीं गई कोई जान: डिप्टी सीएम

बलिया में हुई बड़ी संख्या में हुई मौतों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री और यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का भी बयान आया है। उन्होने लू से निपटने के लिए प्रदेश के हर अस्पताल में व्यवस्था की बात कही है। साथ ही कहा है अभी तक कहीं भी लू से जान जाने की पुष्टि नहीं हुई है। डिप्टी सीएम ने बलिया के सीएमएस की सुचना को भ्रामक बताया है साथ ही उन्हें हटाने की भी जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिया है कि जिस गांव में लोगों के बीमार होने की सूचना मिले वहां मेडिकल टीम भेजी जाए।

  1. हीट स्‍ट्रोक के लक्षण
  • शरीर का तापमान 104 डिग्री या इससे अधिक होना।
  • कंफ्यूजन, असंतुलन और दौरे की स्थिति।
  • शरीर से पसीना निकलना बंद हो जाना।
  • दिल की धड़कन तेज हो जाना।
  • मांसपेशियों में अकड़न, कमजोरी।
  • डायरिया की समस्‍या।
  • त्‍वचा पर चकत्‍ते।
  • तेज सिरदर्द।
  • चक्‍कर या बेहोशी आदि।
2. हीट स्‍ट्रोक की समस्या होने पर ये करें उपाय
  • विशेषज्ञ को दिखाएं और उनके निर्देशों का पालन करें।
  • खुद डॉक्‍टर या विशेषज्ञ न बनें।
  • शरीर का तापमान 101 से 102 भी पहुंचे तब भी हीट स्ट्रोक का असर हो सकता है।
  • इलेक्ट्रॉल या नमक और चीनी का पानी थोड़ी थोड़ी देर में पीएं।
  • कूलर पंखे चलाकर बर्फ की पट्टियां रखें।
  • शरीर में पानी की कमी बिलकुल न होने दें।
  • बच्चों को उल्टी दस्त हों तो ओआरएस का पानी थोड़ी-थोड़ी देर में दें।
3. हीट स्‍ट्रोक से बचाव के लिए पहले से बरतें सावधानी

हीट स्ट्रोक की समस्या के बचाव के लिए विशेषज्ञ का कहना है कि जैसे ही पारा 40 के आस पास पहुंचे या उससे ऊपर बड़े आप तुरंत अलर्ट हो जाएं और जिसमें अपने खानपान को लेकर विशेष रूप से सावधानी हो जाएं। जिसके लिए ज्यादा से ज्यादा पानी और लिक्विड डाइट जैसे छाछ, लस्सी, कच्चा आम का पना, शिकंजी, नारियल पानी वगैरह ले। इसके साथ ही क्या नहीं खाना है उस पर भी ध्यान दें। जैसे ज्यादा तेल, मसाला और गरिष्ठ भोजन व बाहर खाने से जितना हो सके बचें। वहीं ढीले कपड़े की कोशिश करें और तेज धूप में निकलने से बचें।अगर निकलना बहुत जरूरी हो तब ही घर से निकलें साथ ही निकलते वक्त ये ध्यान रखें कि शरीर को अच्छी तरह कवर कर लें वहीं घर से पानी पीने के बाद ही निकलें जिससे शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा बनी रहे। आप चाहें पानी या शिकंजी को अपने साथ रखें। धूप में छाते का इस्‍तेमाल करें। धूप से आकर तुरंत पानी या कुछ ठंडा न लें। इसके अलावा अगर आपको पहले से कोई समस्या है तो चिक्तसीय सलाह के आधार पर ही अपनी दिन-चर्या का पालन करें।

UP Power Cut: बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर सीएम ने कसे अधिकारियों के पेंच, ये तीन जगहों पर तैनात होंगे आईएएस अधिकारी

Monu kumar

मोनू कुमार ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत India Ahead News Channel (इससे पहले ये यूट्यूब पोर्टल Jantalk और mdvlogs का भी हिस्सा रहे हैं) से की। फिलहाल ये अभी हमारे ITV Network (India News) का हिस्सा हैं।

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

3 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

3 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

3 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

3 months ago

Doctors Strike: 8 दिन बाद भी न्याय की मांग गूंज रही, BHU में डॉक्टरों की हड़ताल

India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…

3 months ago