इंडिया न्यूज: (3 new infected cases of corona across the state) कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार! प्रदेश भर में कोरोना के 13 नए संक्रमित मामले , केंद्र सरकार ने दिए ये निर्देशसोमवार को उत्तराखंड में कोरोना के 13 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद से प्रदेश भर में कोरोना मरीजों की संख्या 26 पहुंच गई है।
एक बार फिर देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है। बता दें, लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी आई है। इसी के साथ ही उत्तराखंड में भी कोरोना का संकट मंडराने लगा है। जिसके चलते सोमवार को देहरादून, नैनीताल, पौड़ी और ऊधमसिंहनगर जिले में कोरोना के 13 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही वर्तमान में कुल 26 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 241 सैंपलों की जांच की गई। जिनमे से 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
वहीं, अगर आंकड़ों की बात करें तो देहरादून जिले में नौ, नैनीताल व पौड़ी जिले में एक-एक और ऊधमसिंहनगर में दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही आठ संक्रमित ठीक भी हुए हैं। बताते चलें कि वर्तमान में प्रदेश भर में कुल 26 सक्रिय मामले है।जिसमें से देहरादून जिले में 13, हरिद्वार में 6, नैनीताल व पौड़ी में एक-एक, ऊधमसिंह नगर में तीन और उत्तरकाशी जिले में दो सक्रिय मामले मिले हैं।
बता दें, कि देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर केंद्र सरकार ने कोविड जांच, निगरानी बढ़ाने के साथ ही अस्पतालों में संक्रमित मरीज के उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही 10 व 11 अप्रैल को प्रदेशभर में कोविड रोकथाम के लिए अस्पतालों की तैयारियों परखने को माॅक ड्रिल भी किया जाएगा। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम व उपचार की रणनीति पर काम करने के भी निर्देश दिए है।