होम / Uttarakhand News: कोरोना ने फिर किया परेशान, प्रदेश में बीते दिन एक महिला की संक्रमण से मौत, 24 घंटे में आए इतने मामले सामने

Uttarakhand News: कोरोना ने फिर किया परेशान, प्रदेश में बीते दिन एक महिला की संक्रमण से मौत, 24 घंटे में आए इतने मामले सामने

• LAST UPDATED : April 4, 2023

Coronavirus Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को उत्तराखंड में 30 लोग कोरोना संक्रमित मिले। जिसमें से देहरादून जिले में सबसे ज्‍यादा 26 मामले सामने आए हैं। बता दे की बीते 3 महीने बाद प्रदेश में एक दिन में इतनी बड़ी संख्‍या में कोरोना के मामले सामने आए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की रिपोर्ट की माने तो राज्‍य में 550 सैंपल की जांच की गई थी। जिसमें से 30 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसमें देहरादून में 26, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी व चमोली जिले में 1-1 संक्रमित मिला है। इस पुरे साल में कोरोना के अब तक 314 मामले सामने आए हैं।

54 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत

अस्‍पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित 54 वर्षीय एक महिला की  कोरोना से मौत हो गई है। नोडल अधिकारी ने बताया की राजुपर रोड निवासी महिला रविवार रात को भर्ती हुई थी। उन्‍हें अन्‍य कई गंभीर समस्‍याएं भी थीं। सोमवार सुबह उनकी मौत हुई। अस्‍पताल में अभी 5 मरीज भर्ती हैं।

कोरोना ने फिर दी दस्तक

लंबे समय तक शांत रहने के बाद कोरोना फिर एकबार सक्रिय होने लगा है। यहां सीएचसी गरमपानी का पर्यावरण मित्र कोरोना संक्रमित पाया गया है। कोविड लैब के नोडल अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। पर्यावरण मित्र के संक्रमित पाए जाने के बाद चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत ने विशेष एहतियात बरतने के दिशा-निर्देश जारी करते हुए सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही कोरोना ने कोसी घाटी में एकबार फिर से दस्तक दे दी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने मामले को बढ़ते देख दिए ये आदेश

स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड जांच और टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को देखते हुए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के स्तर से समय-समय पर जारी होने वाली गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के साथ ही यात्रा मार्ग पर चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती 15 अप्रैल से पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:- Uttarakhand News: उत्तराखंड को यूपी से जोड़ने वाला ये मार्ग बंद, महीने भर के लिए करना होगा इस रास्ते से सफर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox