होम / Winter weight loss tips: सर्दियों में बढ़ जाता है आपका भी वजन? तो इन आसान टिप्स से करें कंट्रोल

Winter weight loss tips: सर्दियों में बढ़ जाता है आपका भी वजन? तो इन आसान टिप्स से करें कंट्रोल

• LAST UPDATED : February 6, 2023

Winter weight loss tips: (Does your weight also increase in winter) सर्दियों में आम तौर पर लोगों को वजन बढ़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर काफी लोग बहुत ही चिंतित हो जाते हैं। आपको बता दें काफी वजन बढ़ने के लिए बहुत सी चीजें जिम्मेदार होती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप इस मौसम में कुछ बातों का ख्याल रखें।

सर्दियों में बढ़ने लगता है वजन

अधिकतर लोगों का वजन सर्दियों में बढ़ने लगता है जो कि काफी कॉमन भी है। लेकिन यह एक बेहद ही बड़ी बिमारी का कारण भी बन सकता है। अगर आपके वजन में भी छोटे-मोटे बदलाव आ रहे हैं तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आपका वजन अचानक से काफी ज्यादा बढ़ जाता है तो इससे आपकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ को काफी नुकसान पहुंचता है। अगर आपका भी सर्दियों में वजन काफी ज्यादा बढ़ जाता है तो उसके लिए जरूरी है कि आप इसके पीछे के कारणों को समझें-

डाइट में हेल्दी चीजों को करें शामिल-

सर्दियों में अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो जरूरी है कि डाइट में विटामिन, फाइबर से भरपूर चीजों को शामिल जरुर करें। साथ ही मौसमी सब्जियां जैसे कि बीन्स , फ्रूट्स, नट्स, बीज, अंडे और मछली का भी सेवन करें। इन सभी चीजों से आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती हैं।

एक्सरसाइज को रुटीन में लाएं-

बॉडी के लिए जरूरी है कि आप हमेशा ही एक्टिव रहें। वजन बड़ने का सबसे बड़ा कारण रोजाना एक्सरसाइज ना करना भी हो सकता है। इसलिए बेहद जरूरी है कि आप घर पर एक्सरसाइज करें। या फिर आप एक्सरसाइज करने से लिए जिम भी जा सकते हैं।

हमेशा लो-कैलोरी स्नैक्स चुने-

अकसर यह होता है कि किसी भी चीज को खाने की क्रेविंग आपको कभी भी हो सकती है। ऐसे में आप कभी-कभी अनहेल्दी चीजों का सेवन कर लेतें हैं जो की काभी हद तक वजन बड़ाता है। अगर आप रोजाना इस तरह की चीजें खा रहे हैं तो आपको इसपर ध्यान देना चाहिए।आप इस चीज का ख्याल रखें कि आप क्या खा रहे हैं और क्या नहीं। अगर आपको स्नैक्स में कुछ खाने का मन कर रहा है तो इस दौरान हेल्दी चीजों का सेवन करें।

पानी पीना सबसे सबसे अच्छा-

अगर आप सच में चाहते हैं कि आपका वजन बिल्कुल भी ना बढ़ें तो आप हमेशा हाइड्रेटेड रहें। समय-समय पर खुद को याद दिलाते रहें कि आपको पानी पीना है। इससे आपको ना सिर्फ हाइड्रेटेड रहने में मदद मिलेगी बल्कि आपको अनहेल्दी चीजों की क्रेविंग भी नहीं होगी।

Also Read: Uttarakhand Budget: गैरसैँण में बजट सत्र आयोजित करने पर प्रीतम सिंह का धामी सरकार पर हमला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox