होम / Yogi Observed Swarved Dham : योगी ने किया स्वर्वेद धाम का अवलोकन, विश्वनाथ कॉरिडोर की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

Yogi Observed Swarved Dham : योगी ने किया स्वर्वेद धाम का अवलोकन, विश्वनाथ कॉरिडोर की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

• LAST UPDATED : December 5, 2021

इंडिया न्यूज, वाराणसी।

Yogi Observed Swarved Dham : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह वाराणसी पहुंच गए। उनका हेलीकॉप्टर सीधा चौबेपुर के उमरहां स्वर्वेद महामंदिर धाम पहुंचा, जहां उन्होंने करीब आधे घंटे तक धाम का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के लिए वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह चंदौली रवाना हो जाएंगे। (Yogi Observed Swarved Dham)

चंदौली के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास सहित जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर ढाई बजे के बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

विकास कार्यों का शिलान्यास व जनसभा (Yogi Observed Swarved Dham)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चंदौली के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम के धाम आएंगे। आश्रम के जीर्णोद्धार सहित 19 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही रामगढ इंटर कॉलेज के पास जनसभा को संबोधित करेंगे।  बाबा कीनाराम के 420वें जन्मोत्सव पर 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ बाबा के जन्मस्थली में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए थे। उसी दौरान उन्होंने जन्मस्थली के जर्णोद्धार की घोषणा की थी। (Yogi Observed Swarved Dham)

कोरोना की वहज से दो सालों से कार्य नहीं शुरू हो सकता था। अब कार्यदायी संस्था को धन भी अवमुक्त हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 1:25 मिनट पर हेलीकॉप्टर से रामगढ़ स्थित हेलीपैड उतरेंगे।

(Yogi Observed Swarved Dham)

Read More: 100 Passengers Lost After Returning Home: वतन वापसी के बाद 100 से ज्यादा यात्रियों ने स्वास्थ्य विभाग से काटा संपर्क, रैपिड रिस्पांस टीम घर पर देगी दस्तक

Read More: Yogi will come to Varanasi on Sunday : रविवार को वाराणसी आएंगे योगी, काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox