Friday, July 5, 2024
Homeउत्तराखंडHemkund Sahib: ग्लेशियर खिसकने के कारण 40 फीट नीचे दबा मिला महिला...

Hemkund Sahib: ग्लेशियर खिसकने के कारण 40 फीट नीचे दबा मिला महिला का शव, 14 घंटे बाद निकाला बाहर

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), Hemkund Sahib: लापता महिला तीर्थयात्री का शव सोमवार को हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग के अतलाकुडी में मिला। शव करीब 40 फीट बर्फ के नीचे दबा हुआ था। परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में पोस्टमार्टम के बाद शव को कब्जे में ले लिया है। लापता महिला कमलजीत कौर के साथ उनके पति जसप्रीत सिंह, बेटा और तीन तीर्थयात्री भी बर्फ में फंस हुये थे। उसके चिल्लाने पर आसपास स्थित नेपाली मजदूर व एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच गए।

5 तीर्थयात्रियों को बर्फ से निकाला गया बहार

उन्होंने पांचों तीर्थयात्रियों को बर्फ से बहार निकाल और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। कमलजीत कौर बर्फ में दब हुयी थी। रात 8 बजे तक बर्फ हटाने का काम चला था, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को  रोक दिया गया था। लापता कमलजीत कौर की तलाश में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं। आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे घांघरिया से तीन किलोमीटर दूर अटलकुडी ग्लेशियर प्वाइंट के लिए रवाना हुईं।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

यहां सुबह 7 बजे बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया और करीब साढ़े सात बजे कमलजीत कौर का शव बर्फ में करीब 40 फीट नीचे दबा हुआ मिला। थाना घांघरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी जोशीमठ भेज दिया। हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर अटलकुडी ग्लेशियर हर साल यात्रा संचालन में चुनौती बना रहता है। इस साल भारी बर्फबारी हुई थी। अप्रैल महीने से अब तक रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है, जिस वजह से यहां के ग्लेशियर में बर्फ की चार परतें जम गई हैं।

ये भी पढ़ें:- BREAKING: स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे का भांडा फोड़, 13 लड़कियां हिरासत में..

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular