Friday, July 5, 2024
Homeउत्तराखंडHijab Status Controversy: हिजाब का स्टेटस लगाने को लेकर हुआ था विवाद,...

Hijab Status Controversy: हिजाब का स्टेटस लगाने को लेकर हुआ था विवाद, 2 छात्र गुट आपस में भिड़े, धारदार हथियार लगने से एक छात्र घयाल

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज), Hijab Status Controversy: क्षेत्र के ग्राम किशनपुर जमालपुर के निकट 1 अस्पताल के प्रांगण में चल रहे पैरामेडिकल नर्सिंग काॅलेज के बाहर फोन पर स्टेटस लगाने को लेकर विवाद हो गया। इस मारपीट में 1 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। हालांकि पुलिस इस घटना की जानकारी होने से इन्कार कर रही है।

हिजाब का स्टेटस लगाने को लेकर कहासुनी

बितें दिन शाम करीब 5 बजे एक अस्पताल के प्रांगरण में चल रहे पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज के छात्र गेट पर खड़े थे। जिस दौरान मोबाइल पर अलग-अलग समुदाय के छात्रों में हिजाब का स्टेटस लगाने को लेकर कहासुनी हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक जा पहुंची। इसी बीच छात्रों के दोनों गुटों के बीच लाठी-डंडों से लड़ाई होने लगी।

कॉलेज में बनी तनाव की स्थिति

जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने घयाल छात्र को आपस के अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार कुछ छात्र रुड़की क्षेत्र के ग्राम टोडा कल्याणपुर के और कुछ छात्र हरिद्बार के आसपास के गांव निवासी है। छात्रों के बीच मारपीट के कारण काॅलेज में तनाव की स्थिति है। वहीं इस मामले पर भगवानपुर प्रभारी कार्यवाहक सतेन्द्र सिंह बटोला का कहना है की मामला जानकारी में नहीं है। इस मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- Baba Neem Karoli: जब बाबा नीम करौली को टिकट न होने की वजह से उतार दिया था कोच से नीचे, 1 इंच भी आगे नहीं बढ़ पाई थी ट्रेन

 Uttarakhand High Court: पर्यटक सीजन में नैनीताल में वाहनों की भीड़ से ट्रैफिक जाम को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने की सख्त टिप्पणी, कही ये बात

Uttarakhand News: नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगानें के आरोप में 2 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरी खबर

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular