Thursday, July 4, 2024
Homeटॉप न्यूज़IND vs AUS 2nd Test: भारत ने 6 विकेट से जीता दिल्ली...

IND vs AUS 2nd Test: भारत ने 6 विकेट से जीता दिल्ली टेस्ट, सीरीज में बनाई 2-0 की अहम बढ़त

- Advertisement -

IND vs AUS(India beat Australia in the second test match)दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच  4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भी भारत ने जीत लिया है। दूसरे टेस्ट मैच को भारत ने महज तीसरे दिन में ही जीत लिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम से मिले 115 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जीत के हीरो रहे सर रविंद्र जडेजा जिन्होंने 42 रन देकर 7 विकेट चटकाए। जडेजा  को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

खबर में खास:

  • भारतीय स्पिनर रहे जीत के असली हीरो
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम एक समय थी मजबूत स्थिति में
  • IND vs AUS 2nd Test Live: दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11 इस प्रकार है

भारतीय स्पिनर रहे जीत के असली हीरो

बता दें कि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम महज 113 रनों पर ढेर हो गई है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान में 115 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में कुल 7 विकेट चटकाए और आर अश्विन ने 3 विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलियाई टीम एक समय थी मजबूत स्थिति में

पहला टेस्ट पारी से हारने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट में एक समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। जब उसने भारत को भी दूसरे दिन के खेल में पहली पारी में ही 262 रनों पर समेट दिया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 1 रन की लीड मिली थी। उसके बाद जब कंगारू टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो सिर्फ 113 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए ऑलराउंर जडेजा घातक साबित हुए जडेजा ने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट लिए। वहीं उनका बखूबी साथ निभाया अश्विन ने जिन्होंने दोनों पारियों मेें 6 विकेट चटकाए थे।

IND vs AUS 2nd Test Live: दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11 इस प्रकार है:-

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्‍मान ख्‍वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकोंब, ट्रेविस हेड, एलेक्‍स कैरी, पैट कमिंस (कप्‍तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन और मैथ्‍यू कुन्‍हेमन।

SHARE
Monu kumar
Monu kumar
मोनू कुमार ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत India Ahead News Channel (इससे पहले ये यूट्यूब पोर्टल Jantalk और mdvlogs का भी हिस्सा रहे हैं) से की। फिलहाल ये अभी हमारे ITV Network (India News) का हिस्सा हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular