देहरादून: जोशीमठ में लगातार हो रहे भू धंसाव के कारण लोग अपना आशियाना छोड़कर दूसरी जगहों पर शिफ्ट होने जा रही हैं. ऐसे मे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश की धामी सरकार ने प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए आगे आई है. जो लोग इस आपदा मे प्रभावित हो रहें है उनको सरकार तत्तकाल प्रभाव से 1.5 लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है. इसकी जानकारी सीएम कार्यालय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी गई है.
सीएम धामी ने ऐलान किया है जो लोग इसमे प्रभावित हैं उनके नुकासान का आकलन किया जाएगा. जिन लोगे को अपने घरों को छोड़कर दूसरी जगहों पर जाना पड़ रहा है उनके नुकसान का आकलन किया जाएगा और उन्हें बाजार की कीमतों पर मुआवजा दिया जाएगा. इसकी भी जानकारी सीएम ऑफिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी गई.
Rs 1.5 lakh is being given as interim assistance to the affected families. The local people who have been affected by the landslide will be compensated at the market rate. The market rate will be decided after taking the suggestions of the stakeholders: Office of CM PS Dhami pic.twitter.com/FxhaSXomKe
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 11, 2023
चमोली जिले के जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव के कारण लोग विस्थापन करने पर विवश हैं. जोशीमठ में हो अभी तक 723 घरों को चिन्हित किया गया है जो कि दरार की चपेट में है. इन घरों में रहने वाले लोगो को वहा से हटा कर दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है. सरकार का कहना है कि जो घर और होटल या अन्य इमारत सुरक्षा को मानको पर सही नही है उनके अलावा किसी को तोड़ा नही जाएगा.
जोशीमठ में सबसे पुराने होटल मलार इन को तोड़ने जब प्रशासन पहुंचा तो लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि होटल को तोड़ने से पहले उसमे हो रहे नुकसान का आकलन किया जाए. वही होटल मालिक का कहना था कि वो जनहित में तोड़े जा रहे होटल को लेकर कोई आपत्ति नही दर्ज कर रहें हैं लेकिन उनके होटल मे हो रहे नुकसान को लेकर उचित मुआवजा मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Joshimath land subsidence: जोशीमठ में रात बिताएंगे सीएम धामी, कुछ देर में होंगे रवाना