होम / 10 Burnt Alive after TMC Leaders Murder : टीएमसी नेता की हत्‍या के बाद फूंक डाले 40 घर, 10 लोग जिंदा जले, हर तरफ हाहाकार

10 Burnt Alive after TMC Leaders Murder : टीएमसी नेता की हत्‍या के बाद फूंक डाले 40 घर, 10 लोग जिंदा जले, हर तरफ हाहाकार

• LAST UPDATED : March 22, 2022

इंडिया न्यूज, कोलकाता।

10 Burnt Alive after TMC Leaders Murder : बंगाल एक बार फिर जल उठा है। तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख की हत्‍या के बाद बीती रात कुछ लोगों ने बीरभूम के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के बोगतुई गांव मेंकरीब एक दर्जन घरों में आग लगा दी। आग में झुलसने से 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य 38 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। (10 Burnt Alive after TMC Leaders Murder)

इस अग्नि कांड में चालीस घरों को आग के हवाले किया गया, जोकि अब पूरी तरह से खाक हो गए हैं। रामपुरहाट शहर के बाहरी इलाके में स्थित बोगतुई गांव में घरों से अब तक सात शव बरामद किए जा चुके हैं। हालांकि, दमकल विभाग ने दस शव मिलने की बात कही है। बरशाल गांव के पंचायत उप प्रमुख एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता भादु शेख का शव सोमवार को मिला था।

ममता के मंत्री घटनास्‍थल को रवाना (10 Burnt Alive after TMC Leaders Murder)

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर रामपुरहाट हत्याकांड की पूरी जानकारी लेने के लिए मंत्री फिरहाद हकीम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मौके पर जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम कार्यालय के निर्देश पर सीआईडी टीम मौके पर पहुंची हुई है। इस मामले की जांच को तीन सदस्‍यीय एसआईटी टीम गठित की गई है। (10 Burnt Alive after TMC Leaders Murder)

रामपुरहाट में तृणमूल नेता की हत्या के बाद कथित रूप से भीड़ द्वारा घरों में आग लगाने से कई लोगों की मृत्यु पर दमकल अधिकारी (बीरभूम) का कहना है कि घटना कल रात की है। 10-12 घर थे जो जल चुके हैं, कुल 10 लोगों की मृत्यु हुई है जिनकी बॉडी रिकवर की गई है। एक ही घर से 7 लोगों के शव निकाले गए हैं।

(10 Burnt Alive after TMC Leaders Murder)

Also Read : Akhilesh said there was Rigging in the Election : अखिलेश बोले-चुनाव में हुई धांधली, बहस न हो इसलिए ‘कश्मीर फाइल्स’ आई

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox