India News(इंडिया न्यूज़),2000 Notes Withdraws: नोटबंदी के बाद जारी हुए नए दो हजार रुपये के नोट को आरबीआई के एक फैसले के बाद बंद किया जा रहा है। दो हजार रूपए के नोट की आयु करीब साढ़े साल रही। अब इसे बदलने के लिए सरकार की तरफ से लोगों को चार महीने का समय दिया गया है।इसी कड़ी में अब यह मामला मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच चुका है। बता दें कि कुछ लोगों ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया है कि अगर सच में काले धन को कम करने के लिए नोट वापस लिए जा रहे हैं तो बिना किसी पहचान पत्र के नोट वापसी की इजाजत क्यों दी गई है? इसी सवाल पर आज सुनवाई होनी है।
दरअसल याचिकाकर्ताओं ने अपनी इस याचिका में तर्क दिया है कि 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रकम वाले 2 हज़ार के नोट भ्रष्टाचारियों, माफिया या देश विरोधी शक्तियों के पास होने का शक है। ऐसे में बिना पहचान पत्र देखे नोट बदलने से ऐसे तत्वों को काफी हद तक फाएदा मिलेगा। इसके लिए उचित नियम बनाने की मांग की गई है। स याचिका में कहा है कि बिना पहचान पत्र दिखाए 2 हजार रुपये के नोट नहीं बदले जाने चाहिए। बता दें कि 2 हजार के नोट आज से बैंकों में बदले जा सकेंगे लेकिन इन नोटों को बदलने के लिए किसी पहचान पत्र या फॉर्म भरने की कोई सरकारी गाइडलाइंस नहीं है। इसी बात पर लोगों ने सरकार पर सवाल खड़ा किया है।
कहा गया कि जैसे ही आरबीआई ने घोषणा किया कि सभी 2 हजार रुपये के नोट वापस लिए जाएंगे, इसे लेकर लोग एक बार फिर परेशान होने लगे। उन्हें लगने लगा कि ये दूसरी नोटबंदी सरकार ने कर दी है। हालांकि सरकार की तरफ से साफ तैर पर कहा गया कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि नोट बदलने के लिए अभी चार महीनों का समय बचा हुआ है।
Sitapur News: सीतापुर भीषण गर्मी के कारण अस्पताल में लगातार बढ़ रही मरीज़ों की संख्या
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…