UP News: यूपी के बांदा जेल में मंगलवार आधी रात को डीएम और एसपी अभिनंदन ने भारी पुलिस बल के साथ अचानक आधीरात को जेल में छापेमारी की जिससे जेल मे हड़कंप मच गया। बता दें कि बांदा की इसी जेल में पूर्वांचल का डॉन माफिया मुख्तार अंसारी भी बंद है।
लगभग 2 घंटे से ज्यादा बांदा पुलिस ने जेल की सभी बैरकों की सही से जाँच की और खासकर जिस बैरक में मुख्तार बंद है उसकी सघन तलाशी ली। जाँच में फिलहाल पुलिस को कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है। दरअसल मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी(Abbas Ansari) बांदा से लगी हुई सीमा चित्रकूट जिले में बंद था और जेल में अपनी पत्नी के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया था। जिसके बाद सरकार ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। साथ ही सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी कीमत पर माफियाओं को बख्शा नहीं जाए और जो भी माफिया है उन पर कठेर से कठोर दंडनात्मक कार्रवाई करे।
जिसके बाद से बांदा के अधिकारी भी चुस्त-दुरुस्त नजर आ रहे हैं। आधी रात को भारी पुलिस बल के साथ जेल में छापेमारी करते हुए मुख्तार अंसारी(Mukhtar Ansari) के बैरक को खंगाला गया। फिलहाल पुलिस को कोई आपत्ति जनक वस्तु मुख्तार की बैरक से नहीं मिली है। एसपी ने बताया कि जिला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। हमने बारीकियों से चेकिंग की है। मुख्तार के बराक की भी तलाशी ली गई है. किसी भी तरह की कोई संदिग्ध चीज नहीं पाई गई है।