इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Accused of firing on Shobha Yatra was caught : जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाला असलम भी दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। हिंसा की जांच के लिए पुलिस की 10 टीमें गठित की गई हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शोभायात्रा जैसे ही सी ब्लॉक मस्जिद पर पहुंची तो अंसार नाम के शख्स ने अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंच गया। इसके बाद शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लग गया। यहीं से बवाल शुरू हो गया। दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
असलम के खिलाफ पहले भी जहांगीरपुरी में मामला दर्ज है। उसके खिलाफ धारा 324/188/506/34 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज पाया गया है। हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाले 20 वर्षीय युवक की गिरफ्तारी हुई है। युवक की पहचान मोहम्मद असलम पिता खोदू असलम अली के रूप में हुई है। जो सीडी पार्क झुग्गी का रहने वाला है। वारदात में इस्तेमाल एक पिस्टल भी बरामद कर लिया है। अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
(Accused of firing on Shobha Yatra was caught)