संगम नगरी प्रयागराज में 2025 में महाकुंभ होने जा रहा है। इसको लेकर सरकार पूरी तरीके से तैयारियों में जुट गई है। वहीं इसी कड़ी में आज संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव व विशेष सचिव राजेश पांडे ने सर्किट हाउस में अचानक बैठक बुला ली जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने महाकुंभ को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया तो वहीं संबंधितों को कई निर्देश भी दिए।
प्रमुख सचिव और विशेष सचिव ने जिलाधिकारी प्रयागराज संजय खत्री व अन्य अधिकारियों के संग बैठक की और पीएम मोदी के जल जीवन मिशन को लेकर अधिकारियों संग बैठक की वहीं कई अहम निर्देश भी दिए। उन्होंने आदेशित करते हुए कहा कहा कि हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचे और आगामी महाकुंभ में अविरल और निर्मल गंगा जल साधु संतों और श्रद्धालुओं को मिल सके। वहीं शहर के सीधा गंगा यमुना में गिर रहे नाले के पानी को ट्रीट करके गंगा यमुना में छोड़ा जाए जिससे नदी प्रदूषित ना हो सके।
उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि महाकुंभ से पहले प्रयागराज में संगम क्षेत्र में पक्के घाटों का निर्माण किया जाए। जानकारी हो कि 2025 में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सरकार की मंशा है कि आए हुए किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो। प्रदेश की योगी सरकार ने इसके लिए अलग से बजट भी पारित किया है।
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर: मुर्गे की लालच में तेंदुए के पिंजरे में फंसा युवक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल