देहरादून: जोशीमठ में भू धंसाव की तमाम खबरें सामने आ रही है. लगातार हो रहे भू-धंसाव के कारण लोगों का घरों में दरारे देखने को मिल रहीं हैं. जोशीमठ में कई ऐसे घरों को चिन्हित किया गया है जो कि असुरक्षित होने की श्रेणी में आ गए हैं. इस बीच टेहरी जिले से भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई है जो कि लोगों को डरा रहीं है. टेहरी जनपद के चंबा में भी कई घरों की दीवारों पर दरारें देखी गई है जिसके बाद उन्हें खाली कराया गया है.
Uttarakhand | Cracks seen on houses and buildings in Chamba of Tehri district. pic.twitter.com/YFDtvniu8S
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 11, 2023
जानकारी हो कि जोशीमठ में हो रहे भू-धसाव के बाद अब टेहरी जनपद से जो तस्वीरे सामने आ रही हैं वो काफी हद तक डरा रही है. शासन का कहाना है ऐसा क्यों हो रहा है उसकी जांच की जा रही है. लेकिन इस कारण लोगों को अपना घर खोना पड़ रहा है.स्थानीय लोगों का कहना है अपनी जीवन भर की कामाई को ऐसे डूबते हुए वो नही देख सकते लेकिन ऐसी विकट स्थिति मे उनके पास कोई विकल्प नहीं है.
जोशीमठ के प्रभावितों को प्रदेश सरकार ने मदद का ऐलान किया है. सीएम धामी ने निर्देश दिया है कि प्रभावितों को तत्काल प्रभव से 1.5 लाख रुपए की मदद की जाए. वही उनके हो रहे नुकसान की जानकारी ली जाए और बाजार कीमतों के आधार पर उन्हें मुआवजा दिया जाए. गौरतलब है कि जोशीमठ मे हो रहे भू-धंसाव को लेकर वैज्ञानिक जांच कर रहें है. लेकिन ऐसा क्यो हो रहा है इसका कारण ढूंढने में थोड़ा वक्त लगेगा.
ये भी पढ़ें- Aligarh News: अलीगढ़ के कई घरों में अचानक आई दरार, अपर नगर निगम आयुक्त बोले- ऐसा क्यों हुआ उसकी कराएंगे जांच