इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Herald House)। नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से कुछ दिन पहले पूछताछ हो चुकी है लेकिन अब ईडी ने एक और कार्रवाई कर डाली। मनी लांड्रिंग मामले में ईडी टीम नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में छापेमारी की है। ईडी ने नेशनल हेराल्ड के दफ्तर के साथ ही 12 अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की है। ईडी द्वारा हाल ही में सोनिया गांधी से 3 दिनों तक की गई पूछताछ में 100 से ज्यादा सवाल पूछे गए थे। समझा जा रहा है कि आगे भी ईडी की कार्रवाई जारी रहेगी।
सोनिया के अलावा ईडी ने उनके बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भी इस मामले में पांच दिनों तक विभिन्न सत्रों में 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। राहुल और सोनिया से पूछताछ के विरुद्ध कांग्रेस जनों ने दिल्ली समेत पूरे देश भर में आक्रोश जताया था। इस दौरान कांग्रेस शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी हिरासत में लिए गए। अब नेशनल हेराल्ड ऑफिस में छापेमारी कर ईडी ने सबको चौंका दिया है। आज के हालात को देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि आगे भी ईडी की कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ेंः कार्तिकेय शर्मा ने ली राज्य सभा सदस्य के रूप में शपथ